shahbaz nadeem biography in hindi / शाहबाज नदीम जीवन परिचय

48

shahbaz nadeem biography wiki lifestory in hindi / शाहबाज नदीम जीवन परिचय

shahbaz nadeem biography in hindi शाहबाज नदीम भारत के बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज हैं और यह बिहार की अंडर 14 टीम में खेल चुके हैं और वर्तमान में झारखंड की टीम में खेलते हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल में खेलत थे  शाहबाज नदीम का जन्म 12 अगस्त 1989 को मुजफ्फरनगर के बिहार में हुआ था

  • Personal Information shahbaz nadeem

  • Born Aug 12, 1989 (31 years)
  • Birth Place Bokaro, Bihar
  • Height — 5.6 inch
  • Role Bowler
  • Batting Style Right Handed Bat
  • Bowling Style Left-arm orthodox

shahbaz nadeem birthplace and family

शाहबाज नदीम नदीम का जन्म 12 अगस्त 1989 को मुजफ्फरनगर बिहार में हुआ था और शाहबाज नदीम के पिता का नाम जावेद हुसैन है और वह एक पुलिस ऑफिसर हैं और इनकी मां का नाम शेख हसीना है शाहबाज नदीम की बहन का नाम शबाना बानो है शाहबाज नदीम की पत्नी का नाम रुखसाना है

shahbaz nadeem height and weight

शाहबाज नदीम की हाइट cm में 168 सेंटीमीटर है और मीटर में इनकी आईडी 1.68 मीटर है और फिट में इनकी हाइट 5.6 इंच है और शाहबाज नदीम का वजन 60 किलोग्राम है

shahbaz nadeem age

शाहबाज नदीम का जन्म 12 अगस्त 1989 को हुआ था और शाहबाज नदीम की अभी उम्र 32 साल है

shahbaz nadeem wife name

शाहबाज नदीम की पत्नी का नाम रुखसाना है और वह मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और उन्होंने शाहबाज नदीम से दूसरी शादी की है इससे पहले उनकी एक और शादी हो चुकी है

shahbaz nadeem education

शाहबाज नदीम ने अपनी स्कूली शिक्षा नोबिली स्कूल धनबाद झारखंड से प्राप्त की है और इसके बाद उन्होंने कुछ शिक्षा अपनी स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है और वह पढ़ने के लिए कोलकाता भी गए हैं उनके कॉलेज के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है

shahbaz nadeem instagram followers

शाहबाज नदीम के इंस्टाग्राम पर 100000 फॉलोअर्स हैं और बाह इंस्टाग्राम पर 66 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 146 पोस्ट शेयर की हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं आपने इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है

shahbaz nadeem twitter followers

शाहबाज नदीम के ट्विटर पर 75 फॉलोअर्स हैं और वाह टि्वटर पर 64 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने ट्विटर ज्वाइन नवंबर 2016 में किया था और उन्होंने अभी तक 152 ट्वीट किए हैं आप उन्हें टि्वटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

shahbaz nadeem ipl team 

शाहबाज नदीम आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं और अब बाह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं 2021 में आपको srh  के लिए खेलते हुए नजर आएंगे

shahbaz nadeem test debut 

शाहबाज नदीम ने अपना टेस्ट डेब्यू 19 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और इस मैच में शादाब नदीम ने पहली इनिंग में बॉलिंग करते हुए 11 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे और इस दौरान उनकी इकोनमी  मात्र दो कि रही थी जबकि शाहबाज नदीम ने दूसरी पारी में 6 ओवर में 18 रन दिए थे और उन्होंने 1 ओवर मेडन किया था और शानदार 2 विकेट अपने नाम किए थे और टीम इंडिया ने यह मैच इनिंग और 202 रन से जीत लिया था

shahbaz nadeem test wicket and career 

shahbaz nadeem test wicket and career  नदीम ने अपने इंटरनेशनल करियर में 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 3 इनिंग में उन्हें बॉलिंग करने का बैटिंग करने का मौका मिला है और वह एक बार नाबाद आए हैं और उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 1 रन बनाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर भी एक है और उनका स्ट्राइक रेट 3 पॉइंट 33 का है

 वहीं उनकी बोलिंग की बात की जाए तो उन्होंने दो टेस्ट की चार इनिंग में बॉलिंग की है और उन्होंने 458 बॉल टेस्ट में फेंकी हैं जिनमें उन्हें 273 विकेट मिले हैं और उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 18 रन देकर दो विकेट है और उनकी इकोनमी इस दौरान 3 दशमलव 58 की रही है और एवरेज 34 का रहा है और उनका टेस्ट में स्ट्राइक रेट 57 का रहा है

shahbaz nadeem ipl debut 

shahbaz nadeem ipl wicket and career  शादाब नदीम ने अपना आईपीएल डेब्यू 12 अप्रैल 2011 को किया था और इस मैच में नदीम ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 25 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा था और सादाब नदीम ने यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था और इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी

shahbaz nadeem ipl career and wicket 

शादाब नदीम ने आईपीएल में 71 मैच खेले हैं जिनकी 21 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 8 बार नाबाद आए हैं और उन्होंने आईपीएल में अभी तक 39 रन बनाए हैं उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 6 रहा है और उनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 45 का रहा आईपीएल में उन्होंने अभी तक दो चौके लगाए हैं वहीं उनकी बोलिंग की बात की जाए तो नदीम को आईपीएल के 71 मैच की 69 रेनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 1391 बॉल फेंकी है और 1748 रन दिए हैं और उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 16 रन देकर तीन विकेट है और उनकी आईपीएल में इकोनमी  7 दशमलव 54 की रही है और एवरेज उनका 37 का है और आईपीएल में बॉलिंग में उनका स्ट्राइक रेट 29 का रहा है

shahbaz nadeem record

शादाब नदीम के लिए साल 2015 काफी अच्छा रहा और उन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 51 विकेट लिए और यह उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था और सादाब नदीम ने साल 2016 17 की रणजी ट्रॉफी में अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 56 विकेट लिए और वह 2 साल लगातार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे और शादाब नदीम के इसी बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया था हालांकि उनका प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर इतना अच्छा नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका मिला

shahbaz nadeem career stats

Batting Career Summary
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 2 3 1 1 1 0.5 30 3.33 0 0 0 0 0
IPL 71 21 8 39 6 3.0 86 45.35 0 0 0 2 0
Bowling Career Summary
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 2 4 458 273 8 2/18 4/40 3.58 34.12 57.25 0 0
IPL 71 69 1391 1748 47 3/16 3/16 7.54 37.19 29.6 0 0
shahbaz nadeem Career Information Teams 
Delhi Capitals, Jharkhand, East Zone, India A, India Red, Rest of India, India Blue, India Green, Indian Board Presidents XI, India B, India, Sunrisers Hyderabad

final word shahbaz nadeem biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल shahbaz nadeem biography in hindi में आपको नदीम के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Previous articlehow to start a business in india with low investment in hindi >
Next articlegram pradaan kya hota hai / ग्राम प्रधान कैसे बने
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं