Dilip Joshi Biography in Hindi > दोस्तों अगर आप कॉमेडी सीरियल देखने के शौकीन हैं तो आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा जरूर देखा होगा और यह show सोनी ग्रुप के चैनल पर प्रसारित होता है और इसमें एक कॉमेडियन कलाकार है जिनका नाम जेठालाल है और यह जेठालाल नाम से काफी प्रसिद्ध हैं जिनका रियल नेम दिलीप जोशी है और इन्होंने जेठालाल का किरदार निभाया है
जेठालाल का किरदार तारक मेहता के उल्टा चश्मा में काफी ज्यादा पॉपुलर किरदार हैं
हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि दिलीप जोशी कौन है और इन्होंने सीरियल की दुनिया में अपनी शुरुआत कैसे की और भी इनके बारे में काफी जानकारी आपको देंगे
यदि आप जेठालाल और दिलीप जोशी के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Dilip Joshi Biography in Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे
दिलीप जोशी (जेठालाल) का जीवन परिचय – Dilip Joshi Biography in Hindi
दिलीप जोशी की जीवनी एक नज़र में
पूरा नाम | दिलीप जोशी |
जन्मतिथि | 26 मई 1968, गोसा, पोरबंदर (गुजरात) |
पिता | _ |
माता | _ |
भाई | _ |
बहन | _ |
पत्नी | जयमाला जोशी |
बच्चे | नियती जोशी, रित्विक जोशी |
स्कूल | विद्यालय एनएम कॉमर्स |
कौन है दिलीप जोशी | उर्फ़ जेठालाल
तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार निभाने वाले शख्स का नाम दिलीप जोशी है और वाह कॉमेडियन कलाकार हैं और जेठालाल आपको इस कार्यक्रम में काफी ज्यादा परेशान नजर आते है लेकिन इसके बाद भी वह हमेशा कॉमेडी करते रहते हैं
और दिलीप कुमार जोशी उर्फ़ तारक मेहता के उल्टा चश्मा के कारण उनके रियल नेम दिलीप जोशी से ना जानकर उन्हें जेठालाल के नाम से जानने लगे हैं और जिन्होंने कई सारे धारावाहिक में भी काम किया है परंतु इनका सबसे ज्यादा पॉपुलर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार हुआ है
दिलीप जोशी का जन्म
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को हुआ है दिलीप जोशी ने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है और उन्होंने तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सबसे बेहतरीन किरदार निभाया है दिलीप जोशी का जन्म पोरबंदर के पास स्थित एक गांव में हुआ है
jethalal champaklal gada age
जेठालाल का जन्म 26 मई 1968 को हुआ है और अभी उनकी उम्र 53 वर्ष है
jethalal champaklal gada real wife
जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी की रियल वाइफ का नाम जयमाला जोशी है जेठालाल के एक लड़का और एक लड़की भी है लड़की का नाम नियती जोशी है वह लड़के का नाम रितिक जोशी है
दिलीप जोशी | jethalal का शुरुआती करियर
दिलीप जोशी को बचपन से ही एक्टिंग कर काफी ज्यादा शौक था वह दिलीप जोशी ने 12 वर्ष की उम्र में एक्टिंग करना स्टार्ट कर दिया था और वह अपने स्कूल में कई नाटकों में भाग लेते थे और दिलीप कुमार दिलीप जोशी ने कई गुजराती नाटकों में भी काफी लंबे समय तक काम किया है
दिलीप जोशी अपने करियर के लिए मुंबई आ गए और वहां पर उन्होंने कई सारे कॉलेज में नाटकों में भाग लिया और उनमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें कई नाटकों के कारण उन्हें कॉलेज में भी कई सारे अवार्ड मिले
दिलीप जोशी का फिल्मी करियर
दिलीप जोशी ने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत सन 1989 में सूरज बड़जात्या की एक फिल्म से की थी और इस फिल्म में दिलीप जोशी ने रामू नौकार का किरदार निभाया था और यह फिल्म मैंने प्यार किया नाम से रिलीज हुई थी इसके बाद दिलीप जोशी को थोड़ी बहुत sucess मिलना स्टार्ट हो गई थी
और सन 1992 में उन्होंने गुजराती फिल्म में भी काम किया था इस फिल्म का नाम हूं हुंसीलाल था और फिर दिलीप जोशी को एक बार फिर से सूरज बड़जात्या की फिल्म में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म का नाम था कि हम आपके हैं कौन जिसमें दिलीप जोशी ने भोला नाम का किरदार निभाया था दिलीप जोशी ने ऐसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया था और उन्होंने अपने करियर में काफी ज्यादा संघर्ष किया है
और दिलीप जोशी ने फिल्मी दुनिया में बहुत ज्यादा काम करने के लिए काफी सारे ऑडिशन भी दिए हैं और इसके बाद दिलीप जोशी ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी वन टू का फोर खिलाड़ी 420 डॉन मुथुस्वामी ढूंढते रह जाओगे जैसी सुपरहिट मूवी में भी काम किया है
दिलीप जोशी जी का टीवी शो में करियर
सन 2008 में दिलीप जोशी को तारक मेहता के उल्टा चश्मा में चंपकलाल का रोल करना था जो कि जेठालाल के पिता हैं लेकिन दिलीप जोशी जेठालाल का रोल करना चाहते थे और उन्होंने जेठालाल का ही रोल प्ले किया
दिलीप जोशी की प्रत्येक एपिसोड पर सैलरी
तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सबसे ज्यादा सैलरी जेठालाल को मिलती है यानी दिलीप जोशी को दी जाती है दिलीप जोशी और भी जेठालाल अपने प्रत्येक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपए की फीस लेते हैं ऐसे में जेठालाल की सैलरी अन्य कलाकारों की तुलना में काफी ज्यादा है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोनी टीवी पर देखा जाने वाला सबसे पॉपुलर शो है और इसके कारण सोनी टीवी की टीआरपी आसमान छू रही है
इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर के जेठालाल का है और जेठालाल इसमें सबसे ज्यादा आपको कॉमेडी करते हुए नजर आते हैं
दिलीप जोशी फिल्म लिस्ट
दिलीप जोशी ने सन 1989 में मैंने प्यार किया हम आपके हैं कौन फिर भी दिल है हिंदुस्तानी खिलाड़ी 420 दिल है तुम्हारा फिल्म ढूंढते रह जाओगे आपका राशि क्या है मैं काम किया है
दिलीप जोशी instagram followers
दिलीप जोशी के इंस्टाग्राम पर 1500000 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अभी तक 23 पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं और वह 87 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं
दिलीप जोशी twitter followers
दिलीप जोशी ने ट्विटर अगस्त 2009 में ज्वाइन किया था दिलीप जोशी के ट्विटर पर $116000 फॉलोवर्स है और ट्विटर पर 40 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अभी तक 2720 ट्वीट किए हैं आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं
final word Dilip Joshi Biography in Hindi
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Dilip Joshi Biography in Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद