Sushil Kumar Wrestler Biography in Hindi | सुशील कुमार का जीवन परिचय मर्डर केस

50

सुशील कुमार का जीवन परिचय मर्डर केस Sushil Kumar Wrestler Biography in Hindi

सुशील कुमार का जीवन परिचय, कुश्ती,पहलवान,ताज़ा खबर, ओलिंपिक, , सागर मर्डर केस (Sushil Kumar Wrestler Biography In Hindi) (Olympic, Latest News Hindi, Bjp, Medals, Awards, Politics, Height, Wife, Net worth, Diet)

Sushil Kumar Wrestler Biography in Hindi > सुशील कुमार का नाम तो आपने सुना होगा क्योंकि सुशील कुमार भारत को दो बार ओलंपिक में पदक दिलाने वाले रेसलर हैं और सुशील कुमार काफी अच्छे रेसलर हैं और बाह नेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए रेसलिंग करते हैं लेकिन आपने सुशील कुमार का नाम आज मीडिया में कुछ ज्यादा ही सुना होगा दरअसल कुछ समय पहले की बात है

जब दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में दो पहलवानों को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसको जिसके कारण दोनों तरफ से मारपीट और झड़प काफी ज्यादा हुई थी और उसी दौरान एक 23 साल के पूर्व जूनियर रेसलिंग चैंपियन की मृत्यु हो गई थी और इस कारण सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने उनके ऊपर मर्डर का केस दर्ज किया है और उनके खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया है

अभी तक सुशील कुमार को पकड़ने में दिल्ली पुलिस को सफलता नहीं मिली है वह दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार का पता बताने वाले को ₹100000 रूपए  देने की भी घोषणा की है

सागर कौन है who is sagar 

जिस कारण सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ढूंढ रही है वाह सागर दिल्ली में पुलिस कॉन्स्टेबल के बेटे हैं और उनकी उम्र अभी 23 साल थी और वह जूनियर रेसलर थे

सागर मर्डर केस क्या है

अगर रिपोर्ट की मानें तो सागर और उसके दोस्त एक किराए के घर में रहते थे और यह घर सुशील कुमार की पत्नी के नाम पर है और सुशील कुमार उस घर को खाली करवाने का दबाव लगातार डाल रहे थे क्योंकि सागर और उनके साथी  पैसा देने में आनाकानी करते थे

और मना करते थे उसके बाद सुशील कुमार अपने साथियों के साथ मॉडल टाउन इलाके में चले गए जहां पर फ्लैट नंबर डी 10-6 से सागर और उसके साथियों को उन्होंने किडनैप किया  और सुशील कुमार उस समय अपनी गाड़ी में एक गन लिए हुए भी बैठे थे

और सुशील कुमार उन को किडनैप करने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रसाल स्टेडियम ले गए और वहां पर उन्होंने साथियों के साथ मिलकर सागर के साथ मारपीट की और डराने के लिए उन्होंने गोलियां भी चलाएं लेकिन तभी उनमें से एक लड़के ने पुलिस को खबर कर दी और सुशील कुमार और उसके साथी वहां से फरार हो गए और उन लड़कों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही सागर की मौत हो गई

सुशील कुमार की गिरफ्तारी

सुशील कुमार इस केस के बाद काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन्हें इनके दोस्त अजय कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया और दोनों मुंडका इलाकों को छोड़कर कार और स्कूटी से कहीं जाने की सोच रहे थे आपको बता दें कि 4 मई 2021 को सुशील के ऊपर सागर की हत्या का आरोप लगा है जिसके बाद वह फरार थे और दिल्ली पुलिस ने उनको उनका पता बताने वाले को ₹100000 का नगद इनाम देने का भी फैसला किया था

अजय कौन हैं

अगर अजय की बात की जाए तो अजय का पूरा नाम अजय बक्करवाला है और यह सुशील कुमार का करीबी दोस्त है यह सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर आसीन हैं और यह कांग्रेश के नगर निगम पार्षद सुरेश बकरवाल का एकमात्र बेटा है

पहलवान सुशील कुमार जीवन परिचय

अगर सुशील कुमार की बात की जाए तो सुशील कुमार का नाम किसी पहचान के मोहताज नहीं है क्योंकि सुशील कुमार भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय लेवल पर रेसलिंग करते हैं और बाह पिछले कई दशकों से पहलवानी कर रहे हैं अगर दारा सिंह के बाद कोई फेमस हुआ है तो वह सुशील कुमार ही है सुशील कुमार ने भारत के लिए तो गोल्ड मेडल भी ओलंपिक में जीते हैं

सुशील कुमार का जन्म, हाइट, परिवार, पत्नी, परिचय (Birth, Height, Family, Wife, Introduction)

पूरा नाम सुशील कुमर सोलंकी
जन्म (Birth) 26 मई, 1983
जन्म स्थान बापरोला, दिल्ली, भारत
उम्र (Age) 37 साल
ऊंचाई (Height) 5 फुट, 5 इंच
पिता का नाम दीवान सिंह
माता का नाम कमला देवी
पत्नी (Wife) सवी कुमार
राष्ट्रीयता भारतीय
विवाह सन 2011
खेल फ्री स्टाइल रेसलिंग
कोच ज्ञान सिंह, राजकुमार बैसला गुर्जर, यशवीर और रामफल
इवेंट्स 66 Kg फ्री स्टाइल
क्लब NIS, दिल्ली
नेटवर्थ (NetWorth) 1 मिलियन डॉलर – 5 मिलियन डॉलर

 

सुशील कुमार शुरुबाति जीवन < Sushil Kumar Wrestler Biography in Hindi

सुशील कुमार का जन्म 26 मई सन 1983 को हुआ था सुशील कुमार का पूरा नाम सुशील कुमार सोलंकी है और सुशील कुमार एक जाट परिवार से आते हैं सुधीर कुमार साउथ के बेस्ट दिल्ली में नवागढ़ के पास बपरोला गांव के निवासी हैं सुशील कुमार के पिता के नाम दीवान सिंह है जो दिल्ली में ड्राइवर रहे हैं

जबकि सुशील कुमार की मां की बात की जाए तो वाह ग्रहणी है सुशील कुमार के परिवार में उनके पिता और उनके कजन भाई संदीप है जो कि एक रेसलर रह चुके हैं और संदीप ने काफी पहले रेसलिंग छोड़ दी है और क्योंकि परिवार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी इसीलिए परिवार एक ही रेसलर को सपोर्ट कर सकता था

सुधीर कुमार की बात की जाए तो सुधीर कुमार ने बहुत कम उम्र यानी कि 14 वर्ष की उम्र में ही रेसलिंग सीखने स्टार्ट कर दी थी और वह छात्रसाल स्टेडियम में पहलवानी सीखा करते थे और सुशील कुमार की उस समय स्थिति बड़ी नाजुक थी इसके कारण उन्होंने बेसिक ट्रेनिंग में ही अपनी पहलवानी को आगे बढ़ाया केवल इस दौरान उनके परिवार ने उनका पूरा ध्यान दिया और खानपान की सभी जरूरतों को पूरा किया

सुशील कुमार  पूर्णता शाकाहारी है और किसी भी प्रकारमास  को नहीं खाते उन्होंने अब तक अपने करियर में कई सारी प्रतियोगिताएं जीती हैं और देश को कई मेडल दिलाये  है

सुशील कुमार : करियर [Sushil Kumar : Career] -:

सुशील कुमार ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 14 साल की एक बहुत कम उम्र में छात्रसाल स्टेडियम के अखाड़े से की थी और इसी दौरान सुशील कुमार के कई सारे कोच रहे हैं उन्होंने मुख्य कोच यशवीर और रामपाल है और सुशील कुमार ने कुछ समय तक अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सतपाल से भी पहलवानी के कई गुण सीखे हैं

  • सन 2000 मैं आयोजित एक रेसलिंग चैंपियनशिप में सुशील कुमार को गोल्ड मेडल मिला था और उनका पहला गोल्ड मेडल था
  • इसके बाद सन् 2003 में सुशील कुमार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और यहां पर उन्होंने ब्राउन मेडल जीता था और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुशील कुमार चौथे स्थान पर आए थे
  • इसके बाद सुशील कुमार को सन 2004 में ओलंपिक गेम्स के 60 किलोग्राम वेट में निराशा जनक प्रदर्शन किया था और उन्होंने इस साल 14 बा  स्थान प्राप्त किया था जो कि उनके लिए काफी खराब स्थान माना गया था
  • सुशील कुमार ने सन 2005 और 2007 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था और उन्होंने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और उन्होंने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में सातवां स्थान प्राप्त किया था

Sushil Kumar Height

सुशील कुमार की हाइट सेंटीमीटर में 168 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी आईडी 168 मीटर है जबकि फ़ीट में सुशील कुमार की हाइट 5 फुट 5 इंच है सुशील कुमार का वजन 85 किलोग्राम है

Sushil Kumar age 

सुशील कुमार का जन्म 26 मई 1983 को हुआ था और सुशील कुमार की अभी उम्र 38 वर्ष है सुशील कुमार का जन्म स्थान नजफगढ़ दिल्ली है

Sushil Kumar wife name 

सुशील सुशील कुमार की पत्नी का नाम साल्वी है और सुशील कुमार के बेटे का नाम suvran एंड सुबीर है

 

final word Sushil Kumar Wrestler Biography in Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Sushil Kumar Wrestler Biography in Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleUPSC Exam kya hai पात्रता,  प्रयास ,योग्यता, UPSC Examinations
Next articleSachet-parampara songs meera ke prabhu girdhar nagar | Sachet-parampara kon hai | Sachet-Parampara Biography in Hindi   
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं