Shardul Thakur wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

83

Shardul Thakur wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

Shardul Thakur wikipedia biography ipl team salary hindi mai > शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के काफी अच्छे बॉलर हैं और टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था और शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और वह मौजूदा समय में भी टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं

Shardul Thakur personal information

Name Shardul Thakur
Born October 16, 1991
Palghar, Maharashtra
Age 29 years 152 days
Teams India, Tata Sports Club, Mumbai A, Mumbai, Punjab Kings, West Zone, Rest of India, India A, Indian Board Presidents XI, India B, Mumbai Cricket Association XI, India Blue, Rising Pune Supergiant, Chennai Super Kings, Eagle Thane Strikers, Board Presidents XI
Nickname Thakur
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm fast-medium

 

Shardul Thakur birthplace and family

शार्दुल ठाकुर का जन्म महाराष्ट्र के पालघर में हुआ है शार्दुल ठाकुर के पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर है और शार्दुल ठाकुर की मां का नाम शांति ठाकुर है शार्दुल ठाकुर के फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है।

Shardul Thakur age

शार्दुल ठाकुर का जन्म 6 अक्टूबर 1991 को हुआ है शार्दुल ठाकुर की अभी उम्र 29 वर्ष है

Shardul Thakur height and weight

शार्दुल ठाकुर की हाइट 175 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.75 मीटर है और फ़ीट में शार्दुल ठाकुर कि हाइट 5.6 इंच है  और शार्दुल ठाकुर का वजन 80 किलोग्राम है

Shardul Thakur girlfriend name

शार्दुल ठाकुर की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी तक किसी को पता नहीं है और शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में किसी को भी नहीं बताया है जितनी भी सोशल मीडिया पर खबर हैं वह सभी फर्जी खबर है क्योंकि शार्दुल  ठाकुर के अलावा इस बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है

Shardul Thakur net worth

शार्दुल ठाकुर की नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ 15 मिलियन यूएस डॉलर है

shardul thakur instagram followers

शार्दुल ठाकुर के इंस्टाग्राम पर 5.56 लाख फॉलोअर्स हैं और वह इंस्टाग्राम पर 131 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 163 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है जहां पर वह लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं आप उन्हें इंस्टाग्राम  पर फॉलो भी कर सकते हैं

shardul thakur twitter followers

शार्दुल ठाकुर के ट्विटर पर 2.71 लाख फॉलोवर्स है और ट्विटर पर 22 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन जून 2012 में किया था उन्होंने अभी तक अपने ट्विटर एकाउंट से 471 ट्वीट किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते

shardul thakur ipl team

शार्दुल ठाकुर को 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था और वह 2016 को किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल के लिए खेले लेकिन 2017 में उन्हें एक पुणे ने खरीद लिया और 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया 2018 से अब तक  चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार आईपीएल खेल रहे हैं

shardul thakur ipl salary

  • TEAM :  Chennai Super Kings
  • SALARY (2021) :₹ 26,000,000
  • NATIONALITY : india
  • TOTAL IPL INCOME : ₹ 112,000,000
  • IPL Salary Rank : 155

शार्दुल ठाकुर को सन 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपए में खरीदा था और वह 2015 और 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 20 लाख रुपए मे  खेले हैं लेकिन 2017 में उन्हें ₹20 लाख रूपए में पुणे ने खरीद लिया और 2018 में शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ 60 लाख रुपए में खरीद लिया और 2018 से अब तक भाग 2 करोड़ 60 लाख रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं

shardul thakur year team salary 

Year Team Salary
2021 Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
2020   (Retain) Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
2019   (Retain) Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
2018 Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
2017   (Transfer) Rising Pune Supergiant ₹ 2,000,000
2016 Kings XI Punjab ₹ 2,000,000
2015 Kings XI Punjab ₹ 2,000,000
2014 Kings XI Punjab ₹ 2,000,000
Total ₹ 112,000,000

shardul thakur t20 odi test ipl debut

शार्दुल ठाकुर ने अपना टेस्ट डेब्यू 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना odi डेब्यू 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और शार्दुल ठाकुर ने अपना T20 डेब्यू 21 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 1 मई 2015 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था

shardul thakur international debut

Test debut
vs West Indies at Rajiv Gandhi International Stadium, Oct 12, 2018
ODI debut
vs Sri Lanka at R.Premadasa Stadium, Aug 31, 2017
T20 debut
vs South Africa at SuperSport Park, Feb 21, 2018
IPL debut
vs Delhi Capitals at Arun Jaitley Stadium, May 01, 2015
shardul thakur test runs wicket career

 

shardul thakur test debut > शार्दुल ठाकुर ने अपना टेस्ट डेब्यू 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 2 ओवर किए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर ने बॉलिंग नहीं की थी और यह मैच इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया था

shardul thakur test wicket > शार्दुल ठाकुर ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 3 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और सात विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 61 रन देकर चार विकेट है और उनका टेस्ट में एवरेज 23 का है और टेस्ट मे इकोनमी 3.4 की है

shardul thakur odi runs wicket career

shardul thakur test debut > शार्दुल ठाकुर ने अपना odi डेब्यू 30 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने सात ओवर किए थे जिसमें 26 रन देकर उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था और यह मैच इंडिया ने 168 रन से जीत लिया था


shardul thakur test wicket >  शार्दुल ठाकुर ने 12 odi मैच खेले हैं जिनकी 12 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 15 विकेट अपने नाम किए किए हैं उनका बेस्ट 52 रन देकर चार विकेट है और उनकी ओडीआई में इकोनमी  6.8 की  है और एवरेज उनका 44 का है

shardul thakur t20 runs wicket career

shardul thakur t20  debut > शार्दुल ठाकुर ने अपना T20 डेब्यू 21 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत लिया था

shardul thakur t20 wicket > शार्दुल ठाकुर ने अभी तक 19 T20 मैच खेले हैं जिनकी 19 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 25 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 27 रन देकर चार विकेट है और उनकी T20 में इकोनमी  8.9 की रही है  और एवरेज उनका टी-20 में 23 का रहा है

shardul thakur ipl runs wicket career

shardul thakur ipl debut > शार्दुल ठाकुर ने अपना आईपीएल डेब्यू 1 मई 2015 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था और इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से जीत लिया था

shardul thakur ipl wicket >  शार्दुल ठाकुर ने 45 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 44 इनिंग में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 46 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 19 रन देकर तीन विकेट है और आईपीएल में उनकी एकॉनमी 8.92 की रही है और एवरेज उनका 29 का रहा है

shardul thakur career stats

shardul thakur Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 2 12 19 45
Inn 3 6 4 10
Runs 73 77 59 48
Avg 36.5 19.25 29.50 8.0
SR 56.15 145.28 190.32 114.29
HS 67 22 22 15
NO 1 2 2 4
100s 0 0 0 0
50s 1 0 0 0
4s 9 8 3 5
6s 2 3 4 1
shardul thakur Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 2 12 19 45
Inn 3 12 19 44
Balls 268 582 399 901
Runs 164 660 587 1340
Wkt 7 15 25 46
BBI 61 / 4 52 / 4 27 / 4 19 / 4
BBM 155 / 7 52 / 4 27 / 4 19 / 4
Eco 3.67 6.8 8.89 8.92
Avg 23.43 44.0 23.48 29.13
5W 0 0 0 0
10W 0 0 0 0

 

final word Shardul Thakur wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Shardul Thakur wikipedia biography ipl team salary hindi mai  में आपको शार्दुल ठाकुर के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articlehardik pandya wikipedia biography ipl team salary 
Next articleYuzvendra Chahal wikipedia biography ipl team salary hindi mai
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं