Jasprit Bumrah biography in hindi / Jasprit Bumrah wikipedia ipl 2024 team salary hindi mai

78

Jasprit Bumrah biography wikipedia ipl 2024 team salary hindi mai

Jasprit Bumrah biography in hindi > जसप्रीत बुमरा भारतीय टीम की फास्ट बोलिंग की जान है और वह अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में नंबर तीन पर है और वह T20 रैंकिंग में नंबर 28 पर है और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 पर है जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 19 टेस्ट 67 ओडीआई और 49 T20 मैच खेले हैं जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 92 मैच खेले हैं जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं

location-team

Jasprit Bumrah biography in hindi

Name Jasprit Bumrah
Born December 06, 1993
Ahmedabad
Age 27 years 109 days
Teams India, Mumbai Indians, Gujarat, West Zone, India A, India Green
Nickname Bumrah
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm fast

 

Jasprit Bumrah birthplace and family

जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है जसप्रीत बुमराह के पिता का नाम जसवीर सिंह है जबकि उनकी मां का नाम दलजीत कौर है जसप्रीत बुमराह की बहन का नाम जूही बुमरा  है जसप्रीत बुमराह के पसंदीदा खिलाड़ी  सचिन तेंदुलकर एबी डिविलियर्स और सहवाग है जसप्रीत बुमराह की वाइफ का नाम संजना है और उन्होंने 2021 में उनसे शादी की

Jasprit Bumrah age

जसप्रीत बुमराह का जन्म 4 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ है जसप्रीत बुमराह की अभी उम्र मात्र 27 वर्ष है

Jasprit Bumrah height and weight

जसप्रीत बुमराह की हाइट सेंटीमीटर में 175 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.75 मीटर है फ़ीट में उनकी हाइट 5.9 फ़ीट है जसप्रीत बुमराह का वजन 70 किलोग्राम है

Jasprit Bumrah wife name 

जसप्रीत बुमराह ने 15 मई 2021 को संजना गनेसन से शादी की है

Jasprit Bumrah networth

जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ ₹50 करोड़ है और उन्हें सबसे ज्यादा इनकम आईपीएल से होती है जसप्रीत बुमराह को प्रीति वर्ष मुंबई इंडियंस की तरफ से 7 करोड रुपए दिए जाते हैं

Jasprit Bumrah instagram followers

जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम पर 67 लाख फॉलोवर्स है और वाह इंस्टाग्राम पर 42 लोगों को फॉलो करते हैं बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर 575 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है बुमराह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं आप उन्हें स्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

Jasprit Bumrah twitter followers

जसप्रीत बुमराह के ट्विटर पर 38 लाख फॉलोअर्स हैं और वाह ट्विटर पर 24 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन अप्रैल 2017 में किया था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 630 ट्वीट किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है जसप्रीत बुमराह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं

Jasprit Bumrah ipl team 

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में सन 2013 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और सन 2013 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा था और 2013 से अब तक वह मुंबई देश के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं

Jasprit Bumrah ipl 2021 salary 

  • TEAM :  Mumbai Indians
  • SALARY (2021) :₹ 70,000,000
  • NATIONALITY: India
  • TOTAL IPL INCOME:₹ 329,000,000
  • IPL Salary Rank: 55

Jasprit Bumrah ipl salary > जसप्रीत बुमराह को 2013 में मुंबई इंडियंस ने ₹10 लाख में खरीदा था 2014 में उन्हें एक करोड़ 20 लाख रुपए में return किया और 2017 तक वाह 1.20 करोड़ ईयर की फीस पर मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं और 2018 में जसप्रीत बुमराह को सात करोड़ रुपए में रिटर्न किया गया और 2018 से अब तक वाह 7 करोड़ प्रति  वर्ष की फीस पर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हैं

Jasprit Bumrah ipl team year salary 

Year Team Salary
2021 Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2020   (Retain) Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2019   (Retain) Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2018 Mumbai Indians ₹ 70,000,000
2017 Mumbai Indians ₹ 12,000,000
2016 Mumbai Indians ₹ 12,000,000
2015 Mumbai Indians ₹ 12,000,000
2014 Mumbai Indians ₹ 12,000,000
2013 Mumbai Indians ₹ 1,000,000
Total ₹ 329,000,000

 

Jasprit Bumrah international debut

जसमीत बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और odi डेब्यू 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और टी-20 डेब्यू 26 जनवरी 2016 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू बेंगलुरु के खिलाफ 4 अप्रैल 2013 को किया था

Jasprit Bumrah debut vs team 

Test debut
vs South Africa at Newlands, Jan 05, 2018
ODI debut
vs Australia at Sydney Cricket Ground, Jan 23, 2016
T20 debut
vs Australia at Adelaide Oval, Jan 26, 2016
IPL debut
vs Royal Challengers Bangalore at M.Chinnaswamy Stadium, Apr 04, 2013

Jasprit Bumrah test wicket career and stats

Jasprit Bumrah test debut > जसप्रीत बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू  5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और इस टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 19 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे

Jasprit Bumrah test wicket > जसप्रीत बुमराह ने 19 टेस्ट खेले हैं जिनकी 37 इनिंग में  उन्होंने बोलिंग की है और 83 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 27 रन देकर छह विकेट है और उनकी इकोनमी 2.7 की है उनका एवरेज 22 का है

Jasprit Bumrah odi wicket career and stats

Jasprit Bumrah odi debut > जसप्रीत बुमराह ने अपना odi डेब्यू 23 जनवरी 2016 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए

Jasprit Bumrah odi wicket > जसप्रीत बुमराह ने 67 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 67 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 108 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 27 रन देकर पांच विकेट है और उनकी इकोनमी 4.4 की है और एवरेज उनका 25 का है

Jasprit Bumrah t20 wicket career and stats

Jasprit Bumrah t20 debut > जसप्रीत बुमराह ने अपना T20 डेब्यू 26 जनवरी 2016 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में जसप्रीत बुमराह नेम चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे और यह मैच इंडिया ने 37 रन से जीत लिया

Jasprit Bumrah t20 wicket > जसप्रीत बुमराह ने 49 T20 मैच खेले हैं जिनकी 49 इनिंग में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 59 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 11 रन देकर तीन विकेट है और उनकी इकोनमी 6.67 की है

Jasprit Bumrah ipl wicket career and stats

Jasprit Bumrah ipl debut > जसप्रीत बुमराह ने अपना आईपीएल डेब्यू 4 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु के खिलाफ किया था और इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे और यह मैदान बेंगलुरु ने 2 रन से जीत लिया था

Jasprit Bumrah t20 wicket > जसप्रीत बुमराह ने 92 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 92 इनिंग  में उन्होंने बोलिंग की है और 109 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 14 रन देकर चार विकेट है  उनकी  इकोनमी 7.42 की है और एवरेज 23 का रहा है

Jasprit Bumrah career stats 

Jasprit Bumrah  Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 19 67 49 92
Inn 28 17 6 13
Runs 43 19 8 40
Avg 2.53 3.17 4.0 13.33
SR 22.51 38.78 61.54 97.56
HS 10 10 7 16
NO 11 11 4 10
100s 0 0 0 0
50s 0 0 0 0
4s 5 2 1 2
6s 0 1 0 1
Jasprit Bumrah  Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 19 67 49 92
Inn 37 67 49 92
Balls 4075 3523 1075 2092
Runs 1835 2736 1195 2587
Wkt 83 108 59 109
BBI 27 / 6 27 / 5 11 / 3 14 / 3
BBM 86 / 9 27 / 5 11 / 3 14 / 3
Eco 2.7 4.66 6.67 7.42
Avg 22.11 25.33 20.25 23.73
5W 5 1 0 0
10W 0 0 0 0

 

final word Jasprit Bumrah biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Jasprit Bumrah biography in hindi में आपको जसप्रीत बुमराह के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleRavichandran Ashwin biography in hindi / Ravichandran Ashwin wikipedia ipl 2024 team salary hindi mai
Next articleMohammed Shami biography in hindi / Mohammed Shami wikipedia ipl 2024 team salary hindi mai
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं