ias deepak rawat biography hindi mein / दीपक रावत ,age ,aducation wife

810

ias deepak rawat biography hindi mein / दीपक रावत बायोग्राफी ,age ,aducation wife ,contect  no

ias deepak rawat biography hindi mein क्या आप आईएस दीपक रावत के बारे में जानना चाहते हैं और उनकी लाइफ के बारे में शुरू से लेकर अब तक जानना चाहते हैं और आप यह भी जानना चाहते हैं कि दीपक रावत को कितनी सैलरी मिलती है और कहाँ के dm है  और उनके पास क्या-क्या पावर है और उनकी वाइफ का नाम क्या है और उनके परिवार में कौन-कौन से सदस्य रहते हैं वह दीपक रावत की अभी कहां पर पोस्टिंग है और दीपक रावत के कितने बच्चे हैं और दीपक रावत की उम्र कितनी है अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे

 दीपक रावत का जन्म

दीपक रावत रहने वाले मंसूरी के हैं और उनका जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा मंसूरी से प्राप्त की थी इसके बाद  12वीं की शिक्षा के करने के बाद वाह दिल्ली आ गए थे और दीपक रावत ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली के हंसराज कॉलेज से की है इसके बाद दीपक रावत ने पोस्ट ग्रेजुएशन सबसे ज्यादा पॉपुलर कॉलेज जेएनयू यानी कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से की है

वैवाहिक जीवन

दीपक रावत की पत्नी का नाम विजेता सिंह है और उनके बेटे का नाम दिव्यांश और बेटी का नाम निशा है जब दीपक रावत जेएनयू में पढ़ रहे थे तब उन्हें उनके कमरे के बाहर एक लेटर मिला था पहले तो दीपक रावत ने सोचा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है उसमें लिखा था कि मैं तुमको  बहुत पसंद करती हूं लेकिन दीपक रावत ने जब अपने दोस्तों से इस बारे में बात की तो उन सब ने मना कर दिया जब बाद में दीपकrawat को पता चला तो वह विजेता सिंह ने दिया था जो कि आज दीपक रावत की पत्नी है

 दीपक रावत आईएएस बैच

दीपक रावत 2012 के बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और दीपक रावत अभी वर्तमान में बात की जाए तो वह हरिद्वार के नैनीताल में डीएम है और दीपक रावत 2005 में कुमाऊं मंडल विकास निगम में jrf  चुने गए थे

 दीपक रावत कुंभ मेला अधिकारी

दीपक रावत को 2021 में होने वाले हरिद्वार के महाकुंभ के लिए मेला अधिकारी बनाया गया है और दीपक रावत ने इस के संदर्भ में डीडी न्यूज़ को एक इंटरव्यू भी दिया है उन्होंने बताया है कि 2 साल पहले से इसकी तैयारी चल रही थी और हमने सारी तैयारी कर ली है और महाकुंभ पूरी तरीके से श्रद्धालुओं के लिए तैयार है इसमें हमने व्यवस्थाओं का खास ध्यान दिया है

 deepak rawat ias contact number

दीपक रावत आईएएस के कांटेक्ट नंबर की बात की जाए तो दीपक रावत का नंबर है 9458977777 आप इस नंबर पर कांटेक्ट करके दीपक रावत से किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं

 दीपक रावत youtube चैनल

दीपक रावत की बात की जाए तो दीपक रावत इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर डीएम है और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम आईएएस दीपक रावत है और उन्होंने यह चैनल लगभग 4 साल पहले स्टार्ट किया था आज वह इस पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और वीडियो डालते रहते हैं जिसके कारण उनके काफी ज्यादा तकरीबन 4 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स यूट्यूब चैनल पर हैं और उनके व्यूवर्स पर डे 5 से 7 मिलियन के आसपास  उनके चैनल को मिलते हैं

दीपक रावत youtube चैनल इनकम

अगर दीपक रावत के यूट्यूब इनकम की बात की जाए तो वैसे तो इसका अनुमान लगाना काफी मुश्किल है लेकिन आप यूट्यूब के एक प्लेटफार्म सोशल ब्लेड पर इनके यूट्यूब चैनल की income चेक करते हैं तो वहां पर इनके चैनल से प्रतिदिन $300 डॉलर के आसपास इन्हें डेली इनकम होती है यानी कि इन्हें 1 महीने में अपने यूट्यूब चैनल से तकरीबन पांच से सात लाख  इनकम होती है

 deepak rawat ias instagram

अगर दीपक रावत के इंस्टाग्राम की बात की जाए तो दोस्तों वैसे तो दीपक रावत इंस्टाग्राम पर नहीं है लेकिन उनके इंस्टाग्राम पर कई सारे फर्जी अकाउंट चल रहे हैं एक अकाउंट आपको दीपक रावत आईएएस के नाम से इंस्टाग्राम पर देखने को मिलेगा जिस पर 18000 फॉलोअर्स हैं लेकिन आप इनके नीचे उस पर लिखा हुआ देख सकते हैं कि यह इनका ऑफिशल अकाउंट नहीं है और यह केवल फैन अकाउंट है और दीपक रावत इंस्टाग्राम नहीं चलाते

दीपक रावत फेसबुक प्रोफाइल

अगर दीपक रावत की फेसबुक की बात की जाए तो दीपक रावत फेसबुक पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उनको फेसबुक की तरफ से उनके फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई भी किया गया है उसके फेसबुक अकाउंट  पर 200000 followers है और दीपक रावत इस पर हमेशा एक्टिव रहते हैं

दीपक रावत की  उम्र 

दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था और अभी के हिसाब से दीपक रावत की उम्र लगभग 43 साल है

 

 दीपक रावत की सैलरी

अगर दीपक रावत की सैलरी की बात की जाए तो वह  एक आईएएस ऑफिसर हैं और वह आज हरिद्वार के डीएम है तो हम आपको बता देते हैं कि डीएम को सैलरी 56000 से ढाई लाख रुपए के बीच मिलती है और इनका यह पक्का नहीं है कि इनको कितनी सैलरी दी जाती है या केवल डीएम रावत को ही पता है

 deepak rawat kaha ke dm hai

दीपक रावत की बात की जाए तो बहा अभी फिलहाल में हरिद्वार के दिए हैं और उन्हें 2021 के हरिद्वार महाकुंभ के लिए मेला अधिकारी भी बनाया गया है दीपक रावत काफी लंबे समय से हरिद्वार में ही डीएम के पद पर कार्यरत हैं

ias deepak rawat biography hindi mein / आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में ias deepak rawat biography hindi mein में आपको दीपक रावत से संबंधित सारी जानकारी बताई है जैसे कि वह कब डीएम बने थे उनकी पत्नी का क्या नाम है उनके कितने बच्चे हैं उनके सैलरी कितनी मिलती है और दीपक रावत की उम्र कितनी है इन सब के बारे में आपको विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी अच्छी लगती है और आपको लगता है कि हमने दीपक रावत के बारे में सही-सही जानकारी दी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Previous articleias dm collector kya hai / आईएएस डीएम और कलेक्टर क्या होता है 
Next articlemla kya hota hai / mla का फुल from क्या होता है 
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं