Suresh Raina biography in hindi / Suresh Raina wikipedia ipl 2024 team salary

Suresh Raina biography wikipedia ipl 2024 team salary

Suresh Raina biography in hindi > सुरेश रैना भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में हुआ है सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 18 test 226 odi और 78 T20 मैच खेले हैं इसके अलावा सुरेश रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेले हैं

 

location-team

Suresh Raina biography in hindi

Name Suresh Raina
Born November 27, 1986
Muradnagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh
Age 34 years 119 days
Teams India, Chennai Super Kings, India Blue, India U19, Board Presidents XI, Uttar Pradesh, India A, Rest of India, Central Zone, Indians, Gujarat Lions, India Green, India C
Nickname R aina
Bat Style Left Handed Bat
Bowl Style Right-arm offbreak

 

Suresh Raina birthplace and family

सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में हुआ है सुरेश रैना के पिता का नाम तिलोकचंद रैना है और वाह रिटायर पुलिस ऑफिसर ऑफिसर है सुरेश रैना की मां का नाम परवेश रैना है सुरेश रैना के भाई का नाम नरेश रैना मुकेश रैना और दिनेश रैना है सुरेश रैना की बहन का नाम रेनू रैना है

Suresh Raina age

सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ है सुरेश रैना की अभी उम्र मात्र 34 वर्ष है

Suresh Raina height and weight

सुरेश रैना की हाइट सेंटीमीटर में 173 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.73 मीटर है फ़ीट में उनकी हाइट 5 फीट 8 इंच है और सुरेश रैना का वजन 73 किलोग्राम है

Suresh Raina wife name

सुरेश रैना की वाइफ का नाम प्रियंका चौधरी है और सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी ने सन 2015 में शादी की है सुरेश रैना के एक लड़की और एक लड़का है लड़की का नाम ग्रेसिया रैना है और लड़के का नाम प्रवेश रैना है

Suresh Raina networth 

सुरेश रैना की नेटवर्थ 25 मिलियन यूएस डॉलर है जो तकरीबन 175 करोड रुपए होते हैं सुरेश रैना को सबसे ज्यादा इनकम आईपीएल से होती है और आईपीएल से उन्हें प्रति वर्ष ₹11 करोड़ चेन्नई सुपर किंग की तरफ से दिए जाते हैं

Suresh Raina instagram followers

सुरेश रैना के इंस्टाग्राम पर 15 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और सुरेश रैना इंस्टाग्राम पर 463 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 2074 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं सुरेश सेन इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं

Suresh Raina twitter followers

सुरेश रैना के ट्विटर पर एक करोड़ 84 लाख फॉलोअर्स हैं और वह ट्विटर पर 833 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन मार्च 2010 में किया था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 5896 ट्वीट किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

Suresh Raina ipl team

सुरेश रैना को सन 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था और 2015 तक वह चेन्नई सुपर किंग के लिए खेले हैं और 2016 और 17 मे वाह गुजरात लायंस के लिए खेले हैं और वह कैप्टन भी रहे हैं 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने वापस खरीद लिया था  और 2018 से अब तक लगातार वाह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं

Suresh Raina ipl 2021 salary

  • TEAM :  Chennai Super Kings
  • SALARY (2021) :₹ 110,000,000
  • NATIONALITY: India
  • TOTAL IPL INCOME:₹ 1,107,400,000
  • IPL Salary Rank : 4

Suresh Raina ipl salary > सुरेश रैना को सन 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा था और 2010 तक वाह 2 करोड़ 60 लाख रुपए प्रति वर्ष की फीस पर  खेले है और 2011 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.98 करोड़  में रिटेन किया वह 2013 तक 5.98 करोड़ की फीस पर खेले हैं और 2014 में सुरेश रैना को 9.50 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग ने  रिटर्न किया था।

और 2015 तक वाह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9.50 करोड़  रुपए में खेले है  2016 में आईपीएल में गुजरात लायंस की एंट्री हुई गुजरात लायंस ने सुरेश रैना को 2016 में 9.50 करोड़  में खरीदा और 2017 में उन्हें 12 करोड़  में रिटर्न किया 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ₹11.10 करोड़ में खरीदा और 2018 से अब तक वाह csk के लिए 11 करोड़ 10 लाख रूपए की फीस पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलते हैं

Suresh Raina team year ipl salary

Year Team Salary
2021 Chennai Super Kings ₹ 110,000,000
2020   (Ruled Out) Chennai Super Kings ₹ 110,000,000
2019   (Retain) Chennai Super Kings ₹ 110,000,000
2018 Chennai Super Kings ₹ 110,000,000
2017 Gujarat Lions ₹ 125,000,000
2016 Gujarat Lions ₹ 95,000,000
2015 Chennai Super Kings ₹ 95,000,000
2014 Chennai Super Kings ₹ 95,000,000
2013 Chennai Super Kings ₹ 59,800,000
2012 Chennai Super Kings ₹ 59,800,000
2011 Chennai Super Kings ₹ 59,800,000
2010 Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
2009 Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
2008 Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
Total ₹ 1,107,400,000

 

Suresh Raina international debut

सुरेश रैना ने अपना टेस्ट देबबट 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना ओडीआई डेब्यू 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना t20  डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया था

Suresh Raina Career Information

Test debut
vs Sri Lanka at Sinhalese Sports Club, Jul 26, 2010
Last Test
vs Australia at Sydney Cricket Ground, Jan 06, 2015
ODI debut
vs Sri Lanka at Rangiri Dambulla International Stadium, Jul 30, 2005
Last ODI
vs England at Headingley, Jul 17, 2018
T20 debut
vs South Africa at The Wanderers Stadium, Dec 01, 2006
Last T20
vs England at County Ground, Jul 08, 2018
IPL debut
vs Punjab Kings at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Apr 19, 2008
Last IPL
vs Mumbai Indians at Rajiv Gandhi International Stadium, May 12, 2019
 
Suresh Raina retirement
सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी और सुरेश रैना ने क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया अब वह आपको केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं
Suresh Raina test runs career and stats

Suresh Raina test debut >  सुरेश रैना ने अपना टेस्ट डेब्यु 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में सुरेश रैना ने 228 बॉल में 120 रन की पारी खेली थी जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे जबकि दूसरी पारी में रैना को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था

Suresh Raina test runs > सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 31 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 2 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 768 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 120 रहा है एवरेज  26 का रहा है उनका टेस्ट में स्ट्राइक रेट 53  का रहा है उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं सुरेश रैना ने टेस्ट में 100 चौके और चार छक्के भी लगाए हैं

Suresh Raina last test and retirement > सुरेश रैना ने अपना आखिरी टेस्ट 6 जनवरी 2015 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इस मैच में सुरेश रैना ने पहली पारी में कोई भी रन नहीं बनाया था और दूसरी पारी में रैना ने कोई भी  रन नहीं बनाया था और यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था

Suresh Raina odi runs career and stats

Suresh Raina odi debut > सुरेश रैना ने अपना odi डेब्यू 29 जुलाई 2015 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में सुरेश रैना ने कोई भी रन नहीं बनाया था और यह मैच श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया था

Suresh Raina odi runs >सुरेश रैना ने 226 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 194 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 30 बार नॉट आउट आये है उन्होंने ओडीआई में 5615 रन बनाए हैं  उनका बेस्ट स्कोर 116 रहा है और एवरेज 35 का रहा है उनका स्ट्राइक रेट 93 का रहा है  उन्होंने ओडीआई में 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं सुरेश ने अपने ओडीआई करियर में 476 चौके और 120 छक्के भी लगाए हैं

Suresh Raina last odi and retirement > सुरेश रैना ने अपना आखिरी ओडीआई मैच 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और इस मैच में सुरेश रैना ने 4 बॉल में 1 रन बनाया था और यह मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया था

Suresh Raina t20 runs career and stats

Suresh Raina t20 debut > सुरेश रैना ने अपना T20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और इस मैच में सुरेश रैना ने 4 बॉल में 3 रन बनाए थे और यह मैच इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था

Suresh Raina t20 runs > सुरेश रैना ने 78 T20 मैच खेले हैं जिनकी 66 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 11 बार नॉट आउट आए हैं उनका T20 में बेस्ट स्कोर 101 रहा है और एवरेज उनका 29 का रहा है और स्ट्राइक रेट 134 का रहा है उन्होंने T20 में 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं उन्होंने अपने T20 करियर में 145 चौके और 58 छक्के भी लगाए हैं

Suresh Raina last t20 and retirement > सुरेश रैना ने अपना आखिरी टी20 मैच 11 जुलाई 2018 को खेला था इस मैच में सुरेश रैना ने बैटिंग नहीं की थी और यह मैच इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया था

Suresh Raina ipl runs career and stats

Suresh Raina ipl debut > सुरेश रैना ने अपना आईपीएल डेब्यू 1 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया था और इस मैच में सुरेश देना ने 13 बॉल में 32 रन की पारी खेली थी और यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 33 रन से जीत लिया था

Suresh Raina ipl runs > सुरेश रैना ने 194 आईपीएल के मैच के लिए जिनकी 189 इनिंग में उन्हें बेटिंग करने का मौका मिला है और वह 28 बार नॉट आउट आए उन्होंने आईपीएल में 5368 रन बनाए हैं उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर 100 रहा है और एवरेज उनका 33 का रहा है आईपीएल में सुरेश रैना का स्ट्राइक रेट 137 कर रहा है उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं सुरेश रैना ने आईपीएल में 493 चौके और 194 छक्के भी लगाए

Suresh Raina career stats

      Suresh Raina Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 18 226 78 193
Inn 31 194 66 189
Runs 768 5615 1604 5368
Avg 26.48 35.31 29.16 33.34
SR 53.15 93.51 134.79 137.11
HS 120 116 101 100
NO 2 35 11 28
100s 1 5 1 1
50s 7 36 5 38
4s 100 476 145 493
6s 4 120 58 194
Suresh Raina Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 18 226 78 193
Inn 22 101 27 69
Balls 1041 2126 349 908
Runs 603 1811 442 1118
Wkt 13 36 13 25
BBI 1 / 2 34 / 3 6 / 2 0 / 2
BBM 1 / 2 34 / 3 6 / 2 0 / 2
Eco 3.48 5.11 7.6 7.39
Avg 46.38 50.31 34.0 44.72
5W 0 0 0 0
10W 0 0 0 0

 

final word Suresh Raina biography in hindi 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Suresh Raina biography in hindi  में आपको सुरेश रैना  के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Leave a Comment