Poonawalla Fincorp Loan App Se Loan Kaise Le Mobile Se फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी में

Poonawalla Fincorp Loan App Se Loan Kaise Le Mobile Se > दोस्तों अभी के समय में सबसे जरूरी पैसा है अगर पैसा नहीं है तो हमारे पास कुछ नहीं है पैसे के बगैर हम कुछ भी नहीं कर सकते आज के समय में ज्यादा से ज्यादा काम पैसे से ही किए जाते हैं अगर हमारी जिंदगी में पैसा नहीं है तो हम कुछ भी नहीं कर सकते और

कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास पैसा नहीं है और उन्हें पैसों की जरूरत पड़ जाती है कभी-कभी उनके घर मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है या कोई और परेशानी आ जाती है जिनके कारण उन्हें पैसों की जरूरत होती है तो हम उन लोगों के लिए लेकर आए हैं Poonawalla Fincorp कंपनी जो आपके घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है अभी तक के

लाखों लोगों को लोन दे चुकी है और इससे काफी कम बियाज़ में आपको लोन देखने को मिलता है आप इसकी मदद से घर बैठे लोन ले सकते हैं क्योंकि इसमें सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है अगर आप Poonawalla Fincorp के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Poonawalla Fincorp के बारे में सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएंगे

Poonawalla Fincorp क्या है 

Poonawalla Fincorp की शुरुआत सायरस Poonawalla  के द्वारा सन 1988 में की गई थी पहले यह अन्य काम करती थी लेकिन अभी के समय में यह कई प्रकार के लोन उपलब्ध करा रही है यहां से होम लोन बिजनेस लोन पर्सनल लोन और व्हीकल लोन भी आप इससे ले सकते हैं इसका हेडक्वार्टर पुणे में स्थित है और यह आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है आप इससे घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं

Poonawalla Fincorp Loan App से कितना लोन ले सकते है ?

अगर आप Poonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह जानना भी जरूरी है कि Poonawalla Fincorp से आप कितना लोन ले सकते हैं तो हम आपको बता दें Poonawalla Fincorp से आप 50000 से 5 लाख तक का लोन काफी

आसानी से ले सकते हैं और अभी तक लाखों लोगों ने इससे 5 लाख तक का लोन लिया है बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है और आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं है तो आप काफी आसानी से इससे लोन ले सकते हैं

Poonawalla Fincorp App से कितने समय के लिए लोन मिलता है ?

Poonawalla Fincorp से अगर आप लोन लेते हैं तो आप 4 महीने से लेकर 36 महीने के लिए लोन ले सकते हैं यह काफी अच्छा सिस्टम है आपको इसमें कम से कम 4 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने के लिए लोन देखने को मिलता है

Poonawalla Fincorp Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है

Poonawalla Fincorp से अगर आप लोन लेते हैं तो इसमें ब्याज 4% से लेकर 36 परसेंट के बीच देखने को मिलती है यह आपका लोन के ऊपर डिपेंड करता है आप कितना लोन ले रहे हैं और कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं या लोन अमाउंट और लोन के समय पर निर्भर करता है आप  लोन कैलकुलेटर की मदद से देख सकते हैं

Poonawalla Fincorp Loan App से लोन लेने के लिए योग्ताये

अगर आप Poonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप काफी आसानी से Poonawalla Fincorp से लोन ले सकते हैं

  1. सबसे पहली योगिता भारत का नागरिक होना है आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप भारत के नागरिक माने जाएंगे आपको लोन मिल जाएगा
  2. Poonawalla Fincorp से लोन लेने के लिए दूसरी योग्यता आपकी उम्र आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए
  3. आपके ऊपर पहले से किसी भी कंपनी या बैंक का लोन नहीं होना चाहिए और आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपके ऊपर लोन चल रहा है और आपकी सिविल अच्छी नहीं है तो आपको Poonawalla Fincorp  से पर्सनल लोन नहीं मिलेगा

Poonawalla Fincorp Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

अगर आप Poonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है अगर आपके पास यह जरूरी डॉक्यूमेंट है तो आप Poonawalla Fincorp से काफी आसानी से लोन दे सकते हैं

  • सबसे पहले डॉक्यूमेंट Poonawalla Fincorp से लोन लेने के लिए आधार कार्ड है आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड देना होता है और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है
  • दूसरा डॉक्यूमेंट आपके पास एक पैन कार्ड होना भी जरूरी है अगर आपके पास आधार कार्ड है तो पैन कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड कॉपी आसानी से बनवा सकते हैं अगर आपके पास पेन कार्ड मौजूद है तो आप काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
  • सिबिल स्कोर आपका सिविल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 700 से नीचे है तो Poonawalla Fincorp से आपको लोन नहीं मिलेगा
  • आपके पास कोई वैलिड बिजनेस होना चाहिए या फिर आप किसी जॉब में होना चाहिए और उससे आपकी इनकम कम से कम ₹20000 महीने होने चाहिए और आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और उस सेविंग बैंक अकाउंट का आपको बैंक स्टेटमेंट देना होगा
  • केवाईसी करने के लिए आपके पास सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए और उन डॉक्यूमेंट में डाटा एक जैसा दिखना चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर आदि अगर आपके पास यह सब है तो आप काफी आसानी से Poonawalla Fincorp से लोन ले सकते हैं

Poonawalla Fincorp Loan App Se Loan Kaise Le Mobile Se final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप Poonawalla Fincorp Loan App Se Loan Kaise Le Mobile Se अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Poonawalla Fincorp के बारे में सारी जानकारी विस्तार से मिली है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Leave a Comment