true balance app se loan kaise le | true balance app से loan कैसे ले

59

true balance app se loan kaise le > true balance app  डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो अपने ग्राहकों को डिजिटल फाइनेंस सर्विसेज की सुविधा उपलब्ध कराता है true balanceअपने कस्टमर को लोन की सुविधा भी देता है आज के समय में पैसे की जरूरत हर किसी को पड़ जाती है लेकिन मुसीबत के समय में पैसा मिलना सबसे बड़ी समस्या है ऐसे समय में इंसान को जरूरत पड़ती है loan की और इसी सारी समस्या का समाधान लेकर आया है true balance अगर आपको true balance के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े

true balance kya hai | what is trucaller 

true balance एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है true balance में पेटीएम की तरह digital वॉलेट पर भी काम करती है true balance के माध्यम से आप काफी आसानी से 5000 से लेकर 50000 तक का लोन ले सकते हैं और true balance से आप किसी भी बिल पेमेंट या रिचार्ज भी कर सकते हैं इसके अलावा आप true balance से डिजिटल गोल्ड डिजिटल बुकिंग कर सकते हैं

true balance अपने कस्टमर को हर महीने 1000 का कैशबैक भी उपलब्ध कराती है अगर आप true balance पर कैशबैक लेना चाहते हैं तो आपको true balance एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कई ट्रांजैक्शन करने की आवश्यकता होती है true balance प्रोग्राम को ज्वाइन कर कर इनकम कर सकते हैं ट्रूकॉलर एप्लीकेशन की शुरुआत आज से 10 साल पहले सन 2014 को हुई थी

true balance की मुख्य ब्रांच दिल्ली में स्थित है true balance एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है और true balance बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइंस को भी फॉलो करती है true balance के प्ले स्टोर पर लगभग 75 मिलियन डाउनलोड के आसपास है true balance की प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग है और इसके रिव्यू भी आपको काफी अच्छे प्ले स्टोर पर देखने को मिलते हैं

ट्रू बैलेंस एप से लोन कैसे लें > true balance से लोन लेने के लिए आपको सारी प्रोसेस डिजिटल  ही करनी होती है इसके लिए आप कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं

true balance से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको true balance एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर डाउनलोड करना होता है इसके बाद आपको उसमें टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट का ऑप्शन आएगा उसे एक्सेप्ट करना होता है इसके बाद आपको आपकी भाषा चुनने का ऑप्शन आता है आप जिस भाषा में कंफर्टेबल हैं आप उस भाषा को चुन सकते हैं

इसके बाद आपको वहां पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने का ऑप्शन आएगा आप अपना मोबाइल नंबर डालने पर आपको एक ओटीपी आएगी उस otp से आपको आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है इसके बाद

आपको पासवर्ड डालने का ऑप्शन आता है वहां आप अपने अनुसार पासवर्ड डाल सकते हैं इसके बाद आपके अंदर कैश लोन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें अब आपको कैश लोन पर जाकर अपने अकाउंट को वेरीफाई करना है और इसके लिए आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से केवाईसी कर सकते हैं और फिर वहां पर आपको लोन की राशि सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा अभी आपको

कितना लोन लेना है इसके बाद आपको आपके बैंक अकाउंट की 3 महीना की स्टेटमेंट अपलोड करनी होती है आप यह स्टेट बैंक किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं यह सब करने के बाद आपके लिए  फिनिश पर क्लिक करते हैं तो यह स्टेप कंप्लीट हो जाता है

angel one kya hai 

 

True Balance Loan Apply dacument 

true balance से लोन लेने के लिए आपके पास कई डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप true balance से लोन नहीं ले सकते उसमें सबसे पहला नाम आता है आधार कार्ड का आधार कार्ड आजकल हर किसी के पास होता ही है या आधार कार्ड का होना आज के समय में भारत में जरूरी हो गया है

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप उसके माध्यम से पैन कार्ड बनवा सकते हैं अगर आपके पास पैन कार्ड पहले से मौजूद है तो इसके अलावा आपको बैंक पासबुक के लास्ट 3 महीने का स्टेटमेंट अपलोड करना होता है आप इन्हीं तीनों के माध्यम से true balance से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए क्या योग्यता है  And Eligiblty

अगर आप true balance से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है जैसा कि आप भारत के नागरिक होना चाहिए अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो आपके true balance से लोन नहीं ले सकते आपके पास कोई एक रोजगार होना चाहिए क्योंकि अगर आप बेरोजगार हैं तो कोई भी बैंक या कोई भी एप्लीकेशन आपको लोन नहीं देगा और आपकी इनकम रोजगार से 15000 से अधिक होना चाहिए

इसके अलावा आपकी उम्र 21 साल या 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और जो आधार कार्ड आपके पास है वाह आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाती है जिसके माध्यम से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाता है इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड होना भी जरूरी है अगर आपके पास यह सब है तो आप ट्रूकॉलर पर काफी आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

true balance interest rate

true balanceपर लोन इंटरेस्ट आपको 3% से लेकर 36 परसेंट तक देखने को मिलता है इसके अलावा आप  ट्रूकॉलर से 5000 से लेकर 50000 तक का लोन ले सकते हैं आपको प्रोसेसिंग फीस 3% लगती है जो कि आपका लोन अमाउंट पर डिपेंड करती है कि आप कितना लोन ले रहे हैं इसके अलावा आपको इसमें कुछ जीएसटी भी देना पड़ती है और लोन चुकाने का समय इसमें 62 दिन से 90 दिन तक रखा गया है अगर आप यह सब जानने के बाद भी लोन लेते हैं तो आपके true balance से लोन ले सकते हैं

true balance app se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको true balance के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों को इस आर्टिकल को शेयर करो और हमें कमेंट करके बताओ कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा

 

Previous articleangel one kya hai | angel one से पैसे कैसे कमाये | angel one share price क्या है
Next articleHome Credit Personal Loan | Home Credit से Personal Loan कैसे ले
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं