goibibo kya hai > दोस्तों अगर आप ऑनलाइन मोबाइल चलाते हैं या फिर टीवी देखते हैं तो अपने goibibo के ऐड कहीं ना कहीं देखे होंगे और आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर goibibo क्या है और यह किस प्रकार काम करता है और हम इससे क्या फायदा कर सकते हैं और हमारी जिंदगी में इसका क्या महत्व है क्या इससे हमें इनकम हो सकती है या और कुछ है क्या गोइबिबो एक टिकट वेबसाइट है आखिर में है क्या अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको goibibo से संबंध सारी जानकारी आसान शब्दों में प्रदान करेंगे
goibibo – की मुख्य विशेषताएं
कंपनी का नाम | goibibo |
---|---|
मुख्यालय | गुरूग्राम, हरियाणा |
उद्योग | यात्रा पर्यटन |
संस्थापक | आशीष कश्यप, दीपक तुली, संजय भसीन, विकल्प साहनी और उमा शंकर |
स्थापित | 2007 |
वेबसाइट | goibibo.com |
goibibo कैसे काम करता है
दोस्तों goibibo एक ऑनलाइन एप्लीकेशन और वेबसाइट है इसका मुख्य उद्देश्य टिकट बुक करना है आप इसके माध्यम से फ्लाइट ट्रेन या बस का टिकट बुक कर सकते हैं और गोइबिबो से आप होटल भी बुक कर सकते हैं आप यहां पर काफी कम दामों में यह सब बुकिंग काफी आसानी से कर सकते हैं जबकि इसके अलावा अगर आप किसी वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं या होटल बुक करते हैं तो आपको कुछ ज्यादा पेमेंट करना होगा लेकिन इस वेबसाइट पर हमेशा डिस्काउंट पर यह सभी बुकिंग उपलब्ध रहती हैं
goibibo का इस्तेमाल काफी तेजी से बड़ा है क्योंकि आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं और घर बैठे ही कहीं भी जाने के लिए टिकट बुक करते हैं या होटल बुक करते हैं कूपन के माध्यम से भी आपको कैशबैक देती है अगर आप इस पर पहली बार टिकट बुक करते हैं तो ₹2000 तक का कैशबैक मिल सकता है या फिर हवाई टिकट पर आपको 60% तक की छूट भी मिलती है
goibibo काफी कम दामों में आपको टिकट उपलब्ध कराती है जो की काफी अच्छी बात है goibibo का इस्तेमाल अभी के समय में काफी मात्रा में किया जाता है और इसके डाउनलोड भी प्ले स्टोर पर काफी अच्छे हैं और उसकी reting भी 4 star के आसपास है
goibibo owner name
गोइबिबो की शुरुआत पाँच दोस्तों ने मिलकर की थी जिनका नाम है आशीष कश्यप दीपक टोली संजय और विकल्प साहनी इसके अलावा इनका एक दोस्त भी और उनके नाम उमा शंकर है
- आशीष कश्यप आशीष कश्यप goibibo का सीईओ है और इससे पहले भी गूगल इंडिया के गूगल में काम करते टाइम उन्होंने indiatimes.com पर अपना पहला ई-कॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट स्थापित किया था जो काफी अच्छा साबित हुआ था
- दीपक तुली दीपक तुली को goibibo के दूसरे फाउंडर है और उनके पास ई-कॉमर्स क्षेत्र में 10 वर्ष से अधिक का अनुभव है और डिजिटल मार्केटिंग में भी इन्होंने कई सारी उपलब्धि हासिल की है और यह एचटीएमएल जैसे पांच मोबाइल प्लेटफार्म के साथ कई सारी जॉब कर चुके हैं
goibibo idea and lunch date
goibibo की शुरुआत की बात की जाए तो goibibo के संस्थापक ने देखा कि ट्रैवल बुकिंग में कितनी सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और ट्रेवल एजेंसी की काफी कमी है तो उन्होंने इस ऐप की शुरुआत की और यह काफी ज्यादा सफल साबित हुआ और अभी के समय में काफी ज्यादा उपयोग किए जाने वाला एप्लीकेशन है अगर इसकी लॉन्च की बात की जाए तो इसका लॉन्चिंग 2007 में हुई थी
आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन goibibo की शुरुआत एक सोशल नेटवर्किंग site से हुई थी और सन 2009 में इसे ई-कॉमर्स में बदल दिया और बाद में इसे एक ट्रेवल एप्लीकेशन में बदल दिया कुछ रिपोर्ट के अनुसार अपनी शुरुआत से अब तक 200% तक बढ़ गई है
जब गोइबिबो मार्केट में लांच हुई तो मार्केट में पहले से कई सारी कंपनियां मौजूद थी लेकिन goibibo का सिंपल इंटरफेस और कस्टमर की वैल्युएबल जानकारी को सही से प्रस्तुत करने के कारण गोइबिबो को काफी जल्दी सफलता मिल गई अगर इसके कंपीटीटर की बात की जाए तो cleartri.com ऐसे माय ट्रिप यह इसके सीधे कंपीटीटर थे लेकिन इसके बावजूद भि goibibo ने कभी हार नहीं मानी और आज यह काफी बड़ी कंपनी बनकर सामने आई है
goibibo funding
अगर goibibo की बात की जाए तो केवल इसने एक बार funding की है जो 250 millions की फंडिंग है और यह funding उन्होंने 24 फरवरी सन 2016 को ली थी
goibibo growth
गोइबिबो ने कोलकाता दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु जैसे कई शहरों में अपने कार्यालय स्थापित किए हैं गोइबिबो का 400 से ज्यादा एयरलाइंस के साथ tyup है goibibo से बुकिंग पर 50% से ज्यादा का फायदा उठा सकते हैं goibibo के फेसबुक पेज पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है goibibo एप्लीकेशन के 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है goibibo का 1 साल की इनकम 65 मिलियन से अधिक है
Goibibo – Awards
goibibo को सन 2014 और 15 में ऑनलाइन बुकिंग के मामले में award दिया गया था 2015 में इसने ऑनलाइन यात्रा और आराम की श्रेणी में भारत का नंबर वन ब्रांड के रूप में पुरस्कार जीता था और 2015 में goibibo को एक बेस्ट ट्रैवल कंपनी का अवार्ड भी मिला था 2016 में इसने बिजनेसमैन गोल्डन कार्ड द्वारा यात्री और छुट्टियों का श्रेणी का समर्थन भी किया था
goibibo इसके अलावा भी कई सारे अवार्ड अपने नाम कर चुकी है और यह आने वाले समय में काफी ज्यादा सक्सेसफुल एप्लीकेशन होने वाला है क्योंकि goibibo की डाउनलोडिंग लगातार बढ़ रही है और इसके द्वारा आप टिकट बुक करते हैं तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को भी मिलता है अगर आप भी कहीं जाने का सोच रहे हैं तो आपको goibibo के माध्यम से अपना टिकट बुक कर सकते हैं
goibibo customer care number
0124-6280407, 0124-4404207 or 022-62455107
goibibo kya hai final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको goibibo से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद