Sundar Pichai Biography In Hindi | सुंदर पिचाई की जीवनी

Sundar Pichai Biography In Hindi > सुंदर पिचाई को आज कौन नहीं जानता क्योंकि सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं और जिस गूगल पर आप सुंदर पिचाई के बारे में जानना चाहते हैं उसी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हैं

सुंदर पिचाई का जन्म भारत में हुआ है और वह एक दशक से अधिक समय से भी गूगल के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने गूगल के साथ कई सारी उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्होंने कंपनी में अपना बहुत सारा योगदान भी दिया है

सुंदर पिचाई की जीवन – Sundar Pichai Biography In Hindi

पूरा नाम (Name) पिचाई सुंदरराजन
नागरिकता (Citizenship) संयुक्त राज्य अमेरिका
गृह नगर (Hometown) भारत
शिक्षा (Education) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, 

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और

पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी

धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) गगूल के सीईओ, कंप्यूटर इंजीनियर
लंबाई (Height) 5’11
वजन (Weight) 66 किलो
राशि (Zodiac Sign) कर्क
कुल संपत्ति (Net Worth) US$1.2 अरब (83,73,00,00,000)

सुंदर पिचाई के परिवार और जन्म के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Birth and Family Information)

जन्मदिन (Birthday) 12 जुलाई, 1972
जन्म स्थान (Birth Place) मदुरै, तमिलनाडु, भारत
पिता का नाम (Father’s Name) रघुनाथ पिचाई
माता का नाम (Mother’s Name) लक्ष्मी पिचाई
भाई का नाम (Brother’s Name) एक है, नाम की जानकारी नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name) अंजलि पिचाई
बच्चों का नाम (Children’s Name) किरण पिचाई और काव्या पिचाई

सुंदर पिचाई का जन्म भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर में हुआ है और सुंदर पिचाई ने अपना शुरुआती जीवन इसी शहर में बताया है सुंदर पिचाई के पिता की बात की जाए तो वह एक विद्युत इंजीनियर थे जबकि उनकी मां स्टेनोग्राफर के तौर पर कार्य किया करती थी और उनकी पत्नी का नाम अंजली है और सुंदर पिचाई के दो बच्चे हैं

सुंदर पिचाई की शिक्षा (Education) –

  • सुंदर पिचाई ने अपनी शुरुआती दसवीं की पढ़ाई जवाहर विद्यालय से की है और इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बानी स्कूल से की है
  • सुंदर पिचाई ने अपनी ग्रेजुएशन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से पूरी की है
  • सुंदर पिचाई ने जब अपनी डिग्री पूरी कर ली थी इसके बाद इन्हें स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला मिल गया था और सुंदर पिचाई ने किस विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है इसके अलावा सुंदर पिचाई ने व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिल्वेनिया से भी एमबीए की पढ़ाई कर रखी है

  सुंदर पिचाई की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी-

  • सुंदर पिचाई के याद करने की क्षमता काफी तेज है और उनकी क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुंदर पिचाई एक बार अगर किसी नंबर को डायल कर देते हैं तो बाह  नंबर उन्हें याद हो जाता है
  • सुंदर पिचाई को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ के पद देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन इन्होंने गूगल को नहीं छोड़ा और गूगल के साथ बने रहे और उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया लेकिन जब गूगल को उन्होंने यह बात बताई तो गूगल ने अपनी कंपनी में उन्हें सीईओ का पद दे दिया
  • सुंदर पिचाई एक बहुत ही गरीब फैमिली से आते थे और बचपन में सुंदर पिचाई के घर पर टीवी और गाड़ी नहीं हुआ करती थी लेकिन उनकी दिलचस्पी इन सब चीजों में काफी ज्यादा थी और सुंदर पिचाई का मानना था कि मशीन इंसान के समय को बचा सकती

सुंदर पिचाई का करियर (career) 

  • सुंदर पिचाई अपने शुरुआती दिनों में मैकिंसे एंड कंपनी में काम किया करते थे लेकिन उन्होंने कई सालों तक उस कंपनी में कार्य किया उसके बाद उन्होंने फिर जाकर गूगल में जॉब करने लगे और जब इन्होंने गूगल जॉइन किया था उस समय गूगल एक बहुत छोटी कंपनी हुआ करती थी जो कि गूगल सर्च टूल बार में काम किया करती थी
  • गूगल क्रोम बनाने में सुंदर पिचाई की अहम भूमिका रही है वह गूगल chorme  को बहुत ही कम समय में दुनिया का नंबर वन ब्राउज़र बन गया है और इसी क्षमता को देखते हुए गूगल ने 2008 में इन्हें गूगल का उपाध्यक्ष बना दिया था
  • सुंदर पिचाई के इतने सारे योगदान गूगल में रहे हैं जिसके कारण इनके इन्ही सारे काम को देखकर इन्हें गूगल का बाद में सीईओ बनाया गया था

सुंदर पिचाई के साथ जुड़े विवाद (Controversy)-

सुंदर पिचाई काफी साफ दिल इंसान है और बाकी किसी के प्रति घृणा नहीं रखते हैं लेकिन साल 2018 में इनके साथ एक विवाद हुआ था जब इनकी कंपनी के जॉन द्वारा एक मैम शेयर क्या गया था और उसमें कहा गया था कि गूगल कंपनी लड़कियों को कम मौका देती है और गूगल में लड़कियों की संख्या काफी कम है जिसके बाद सुंदर पिचाई ने उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया था और सफाई देते हुए कहा था कि मेरे द्वारा लिया गया फैसला बिल्कुल सही है

सुंदर पिचाई के जीवन से जुड़ी जानकारी (Interesting Facts) –

  • सुंदर पिचाई ने सन 2011 में गूगल छोड़कर ट्विटर ज्वाइन करने का फैसला किया था लेकिन गूगल ने सुंदर पिचाई की क्षमता को देखते हुए उन्हें ट्विटर से ज्यादा पैसे देकर गूगल में ही वापस रख लिया
  • सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि ने आईटी कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की है और उसी समय वाह एक-दूसरे को डेट करने लगे थे और बाद में इन दोनों ने शादी कर ली
  • सुंदर पिचाई बहुत ही साफ दिल इंसान हैं और इतने ऊंचे पद पर जाने के बाद भी अपने  आपको नहीं भूले और वह समय-समय पर खड़कपुर के कॉलेज में स्काइप के द्वारा बात करते रहते हैं और अपना अनुभव शेयर करते रहते है आपको बता दें कि सुंदर पिचाई ने इसी कॉलेज से डिग्री हासिल की थी

सुंदर पिचाई की कुल आय और इनकम ( Net Worth And Income)

  • सुंदर पिचाई को सन 2016 में 273328 शेयर से गूगल की कंपनी अल्फाबेट के द्वारा सम्मानित किया गया था जिसके बाद इनकी संपत्ति में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई वहीं 2016 में इन्होंने गूगल में अपनी सेवा देखकर 1280 करोड़ रुपए कमाए थे
  • दोस्तों सुंदर पिचाई के गूगल में कई योगदान रहे हो गूगल लेंस इनके ही द्वारा बनाया गया है इसके अलावा गूगल मैप्स और गूगल ट्रांसलेटर भी इन्हीं के द्वारा बनाया गया है और इनके कारण ही गूगल आज इतने आगे तक पहुंच पाया है क्योंकि यह जब गूगल के सीईओ बने थे तब  गूगल के अलावा 17 कंपनियां मार्केट में रन किया करती थी
  • लेकिन इन्होंने गूगल को उस मुकाम पर पहुंचाया है जहां पर हर कंपनी का पहुंचना  सपना होता है और उन्होंने उन 17 कंपनियों को इतना पीछे छोड़ दिया है कि आज दुनिया में अगर किसी सर्च इंजन पर भी कुछ सर्च किया जाता है तो वह पहले गूगल लिखकर सर्च क्या जाता है इसके बाद गूगल में कुछ सर्च किया जाता है

final word Sundar Pichai Biography In Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Sundar Pichai Biography In Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे दुयारा लिखा आर्टिकल  कैसा लगा धन्यवाद

Leave a Comment