save water in hindi / 10 lines on water in hindi, पानी बचाने पर निबंध

202

पानी बचाने पर निबंध,how to write save water in hindi, save water in hindi poem ,save water in hindi wikipedia,10 lines on water in hindi

save water in hindi आज के समय की बात की जाए तो पानी सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि बगैर खाना के तो इंसान कई दिनों तक जीवित रह सकता है लेकिन बगैर पानी के रहने की बात की जाये तो वह कुछ ही घंटे तक जीवित रह सकता है और आज के इस टाइम में पानी की काफी ज्यादा परेशानी होती है और कई जगह तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि पीने को पानी तक नहीं मिलता और भारत में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर गर्मियों के टाइम में पानी की इतनी ज्यादा कमी होती है कि उन लोगों को पानी पीने को नहीं मिलता जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है उन्होंने अपने घर बार छोड़कर वहां से पलायन करना पड़ता है आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे और बताएंगे कि आप पानी को किस प्रकार बचा सकते हैं जिससे कि भविष्य में आप के लिए पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए

 पानी का महत्व

आपने कहीं ना कहीं यह  जरूर पढ़ा होगा कि जल ही जीवन है यह हम पढ़ तो लेते हैं लेकिन मानते नहीं हैं और जब तक हम इन चीजों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में नहीं होने देंगे तब तक आप पानी को किसी भी प्रकार से नहीं बचा सकते पानी की जरूरत हर इंसान को होती है और पानी के बगैर जीवन बिल्कुल असंभव है पानी आने वाले समय में पानी की समस्या और ज्यादा विकराल रूप लेने वाली है और एक विशेष टीम ने दावा किया है कि 2050 तक कई देश ऐसे होंगे  जिनके पास पीने के लिए पानी भी नहीं बचेगा आज हम कितना सारा पानी व्यर्थ फेंक देते हैं वह जितना इस्तेमाल नहीं होता उससे ज्यादा नालियों में बहा देते हैं आज भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पीने के लिए भी पानी बड़ी मुश्किल से मिल पाता है

हमें पानी के महत्व को समझना चाहिए जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी की परेशानी ना हो क्योंकि आप जितना कम पानी इस्तेमाल कर सकते हैं उतना कम पानी इस्तेमाल करें और जहां भी पानी आपको व्यर्थ बहता हुआ दिखे या ऐसा लगे कि यहां पर पानी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है वहां पर फालतू पानी का इस्तेमाल ना करें

 पानी की बचत कैसे करे और बचाने के तरीके

  1. जब भी आप दाढ़ी बनाये  ब्रश करें या बर्तन धोए तो जरूरत पड़ने पर ही नल को चालू करें और नल को कभी भी खुला न छोड़ें और जिससे कि आप पानी को बचा सकते हैं अगर आप प्रतिदिन ऐसा करते हैं तो आप  रोज के हिसाब से 6 लीटर पानी बचा सकते हैं और आप 1 महीने में 180 लीटर पानी बचा सकते हैं
  2. अगर आप नहाने के लिए साबर का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी जगह पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप बाल्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो छोटे वाले सावर का इस्तेमाल करें जिससे पानी की बचत की जा सकती है और आप अगर ऐसा करते हैं तो 1 दिन में आप 40 से 50 लीटर तक पानी काफी आसानी से बचा लेते हैं
  3. जब भी आपके घर में पानी का थोड़ा-बहुत लीकेज होता है तो आप उस लीकेज को तुरंत ठीक करवाएं अगर आप तुरंत ठीक नहीं करवाते हैं तो उसके नीचे बाल्टी या कोई बर्तन रख दें जिससे कि वह पानी व्यर्थ ना जाए और आप उस पानी का पर इस्तेमाल कर सकते हैं
  4.  आप कम पावर वाली वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करें और इस से होगा यह कि आप को पानी भी उसमें कम लगेगा और इसके साथ बिजली की बचत भी होगी और आप रोज कपड़े ना धोये और कपड़ों को एक साथ ही धोये जिससे पानी भी कम लगेगा और आपको रोज-रोज की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा
  5. अगर आप पौधों पर पानी डालते हैं तो आप नली का प्रयोग ना करें उसके लिए आप वाटर कैनन का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप नाली का इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत ही जल्दी हज़ारो लीटर पानी व्यर्थ फेंक देते हैं लेकिन आप वाटर कैनन  का इस्तेमाल करते हैं तो आप के पौधों को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती और पानी की बर्बादी भी इससे बचती है
  6.  घर में हमेशा वाटर मीटर का उपयोग करें क्योंकि जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आप कितने पानी की खपत करते हैं और उससे आपको पानी को बचाने में काफी आसानी हो जाएगी
  7. जब आप गीजर  शुरु करते हैं तो शुरू में आपको ठंडा पानी आता है जिसे आप फेंक देते हैं उसे एक बाल्टी में भरकर रख लें और उसे जरूरत की जगह पर इस्तेमाल करें जिससे कि वह पानी भी व्यर्थ नहीं जाएगा और आपका काम भी हो जाएगा
  8. आपने देखा होगा फ्लश में एक साथ हजारों लीटर पानी व्यर्थ चला जाता है उसके लिए आप फ्लश को कम पावर वाला लगवाएं उसमें कम पानी में काफी अच्छी सफाई होती है और पानी की बचत भी की जा सकती है
  9.  नालियों में हमेशा साफ सफाई रखें क्योंकि  अगर एक बार चौक हो जाती है तो हम पानी उसमें बहुत ज्यादा डालते हैं जिससे कि वो खुल जाएं अगर आप पहले से पानी की बचत करेंगे तो यह करना आपके लिए जरूरी नहीं होगा और आप इसके द्वारा भी काफी लीटर पानी बचा सकते हैं
  10. हमेशा पेड़ पौधे लगाने पर ध्यान दें अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां पर पेड़ पौधे लगाए जा सकते हैं तो आप पेड़ पौधे लगाएं क्योंकि पेड़ पौधों से पर्यावरण साफ़  रहता है और उससे बारिश भी काफी अच्छी होती है

पानी को बचाने की जरुरत क्यों है

पानी को बचाने की बात करें तो दोस्तों हमें सबसे ज्यादा जरूरी है कि पानी को बचाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाए क्योंकि जिस प्रकार से सर्च में बताया गया है कि आने वाले 30 साल के अंदर कई देश  ऐसे होंगे जिनके पास पीने के लिए भी पानी नहीं होगा अगर हमें इस समस्या से बचना है तो हमें अभी से इस बारे में सोचना होगा क्योंकि भविष्य के लिए जिस प्रकार आप पहले से पैसे कमाने पर सोचते हैं उसी प्रकार आप इस पर पहले से सोचिए और आने वाले अपने भविष्य पर फोकस कीजिए क्योंकि आप समझ सकते हैं कि पानी के बगैर जीवन असंभव है और दूसरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित कीजिए और हमेशा ध्यान दीजिए कि अगर पानी की बर्बादी हो रही है तो उन्हें इस बारे में बताएं और समझाएं कि पानी को वयर्थ नहीं फेंकना है और यह हमारा सामाजिक कर्तव्य है

पानी की बचत पर नारे

  • जल है तो कल है
  • जल ही जीवन है
  • पानी की रक्षा करोगे तो हमारे जीवन की रक्षा है
  • पानी पानी ही है जीवन सारा , पानी नहीं तो दुर्भाग्य हमारा

              save water in hindi आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल save water in hindi में आपको बताया है कि आप किस प्रकार पानी की बचत कर सकते हैं जिससे कि आने वाले समय में आपको पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  कैसा लगा धन्यवाद

 

Previous articlegram sabha ya gram panchayat ky hai / ग्राम सभा ,ग्राम पंचायत किसे कहते है
Next articlesdo sdm mein antar / SDO और SDM में क्या अंतर होता है? 
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं